ओम प्रकाश मिश्रा
महाराष्ट्र से गया को जा रही स्पेशल श्रमिक ट्रेन आधे घंटे मिर्जापुर स्टेशन में रही खड़ी

मिर्जापुर।
देशभर में कोरोना संकट के बीच लाँकडाउन में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए सरकार ने स्पेशल श्रमिक ट्रेनों का संचालन शुरू किया। इसी संचलान के बीच मुंबई से गया को
24 कोच वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर ट्रेन आज सुबह अचानक मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई। इस दौरान ट्रेन में सवार प्रवासी श्रमिक नीचे उतरकर प्लेटफार्म के टंकी से पानी भरना शुरू कर दिया। जानकारी होते ही रेलवे पुलिस सुरक्षा के दृष्टिगत से सभी को पानी भरने के बाद ट्रेन के अंदर कर दिया और चेतावनी दी कि अगर कोई बाहर निकला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि ट्रेन प्लेटफार्म एक पर लगभग आधे घंटे तक खड़ी रही और सिग्नल मिलते ही आगे के लिए रवाना हो गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal