योगी सरकार पारदर्शिता का रखे ध्यान: अजय कुमार लल्लू
लखनऊ।केंद्र सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्योगों को लोन देने की घोषणा के मात्र 24 घंटे के अंदर ही प्रदेश के करीब 57 हजार उद्यमियों को 2002 करोड़ रुपये के लोन देने की घोषणा करना अपने आप मे आश्चर्यजनक है। मात्र 24 घंटो में ही इतनी बड़ी राशि बांट दी गयी। वो लाभार्थी कौन हंै, सरकार को ये आंकड़ा बताना चाहिये।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इतने कम समय मे उद्यमियों के आंकड़े कैसे मिले और किन उद्यमियों को दिया गया है। लोन तय करने में क्या मानक अपनाये गये, इसके आंकड़े प्रदेश की जनता को उपलब्ध करवाएं।
प्रदेश अध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर ही इतनी मात्रा में लोन बांटने पर बड़ी गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को सरकार ने लोन दिया है, उनके बारे में बताये कि उन्होने कब लोन के लिए अप्लाई किया था और उनकी बैलेंस शीट का रिकार्ड क्या है?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से प्रदेश की जनता के पैसे के प्रति पारदर्शिता अपनाने को कहा और आशा जतायी है कि सरकार जल्द ही डिटेल उपलब्ध कराएगी।