प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 254-फाफामऊ ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक कर दिए आवष्यक दिषा-निर्देष

प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 254-फाफामऊ ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक कर दिए आवष्यक दिषा-निर्देष

प्रयागराज सहायक निर्वाचन अधिकारी, वि0स0 क्षेत्र 254-फाफामऊ श्रीष गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि बुधवार को संगम सभागार में गिरीष शर्मा माननीय प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 254-फाफामऊ में समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक की और कई विन्दुओ पर चर्चा की। चर्चा में उनके द्वारा समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देषित किया कि विधानसभा क्षेत्र 254-फाफामऊ के समस्त बूथो पर (Assured Mimimum Facilities) विषेष तौर पर पूरी कर ली जाने के साथ-साथ बूथ पर बिजली अन्दर, बाहर एवं गैलरी में भी बिजली की व्यवस्था करने के लिए निर्देषित किया। उन्होने कहा कि कैमरा आदि का रख-रखाव ठीक ढ़ंग से हो और गोपनीयता भंग होने की आषंका न हो एवं समस्त जरूरत की चीजे रिकार्ड होने से छूटने न पाये। उन्होने इस बात पर भी जोर दिया कि बूथ पर बृद्धजन एवं दिव्यांगजन आदि जाये तो उनको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे और साथ ही साथ उनके द्वारा स्वयं का अनुभव भी साझा करते हुए यह बताया गया कि 15 फरवरी को एक दिवसीय बूथ निरीक्षण में 43 पोलिंग स्टेषनो का भ्रमण किया, जहाॅ छोटी-छोटी कमियां भी मिली और उन कमियो को दूर करने के लिए निर्वाचन अधिकारी आदि को तत्काल निर्देषित किया। प्रेक्षक ने बताया कि वोटर लिस्ट का 100 प्रतिषत वितरण घर-घर जाकर के सुनिष्चित करना है साथ ही साथ जो मतदाता परिचय पत्र बनाये गये है उनका भी ठीक ढंग से वितरण हो जाये। उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र 254-फाफामऊ में कुल 21 प्रत्यासी है। इसलिए सभी बूथो पर दो बैलेट यूनिट जानी है, ऐसी स्थिति में सभी लोग यह सुनिष्चित कर लें कि सभी पीठासीन अधिकारी आदि पूर्णतया प्रषिक्षित हो, जिनको बैलेट यूनिट कलेक्ट करने में कोई समस्या न आये। इसी क्रम में उन्होने यह भी बताया कि कुछ मतदान केन्द्रो पर माईक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किये जायेंगें और किसी भी बूथ पर कोई समस्या न आये या हो तो उसका निराकरण किया जाये, जिसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उनसे लगातार बात करते रहे यदि कोई समस्या आती है तो वह रिटर्निंग अधिकारियो को अथवा उन्हे स्वयं फोन कर के तत्काल अवगत कराये तथा साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा कि समस्त सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट से उन बूथ के नम्बरो को नोट करवाये, जहाॅ पर छोटी-छोटी समस्यांए आदि है तथा बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्देषित किया कि तत्काल इन समस्याओ का निराकरण कराकर उन्हे अवगत कराया जाये।

Translate »