•लखनऊ।केंद्र से आर्थिक पैकेज की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही CM योगी ने यूपी में MSME सेक्टर के 56 हजार 754 उधमियों को एकमुश्त बांटे दो हजार 2 करोड़ के लोन।
• पहले से ही कर रखी थी एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने की तैयारी, केंद्र से आर्थिक पैकेज एलान के तत्काल बाद लाकडाउन अवधि में भी इतनी बड़ी धनराशि का लोन देने वाला पहला राज्य बना यूपी*
• एक क्लिक पर आनलाइन 2 हजार 2 करोड़ का लोन देकर सीएम योगी ने की रोजगार संगम आनलाइन मेला की व्यापक शुरूआत
• एक टेबल पर उद्यमियों और बैंकर्स को बैठाकर दिया 56 हजार 754 उद्यमियों को एक क्लिक पर 2 हजार 2 करोड़ का लोन
• इन 56 हजार 754 इकाईयों से मिली दो लाख लोगों को रोजगार की गारंटी
• सीएम योगी ने दिखाई सिंगल विंडो सिस्टम की तस्वीर
• MSME सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने में युद्धस्तर पर जुटे सीएम योगी
• एमएसएमई का साथी पोर्टल भी लांच
• सीएम योगी ने कहा कि कामगारों व श्रमिकों को बनाएंगे यूपी की ताकत, ये हमारे लिए पलायन का कलंक हटाने का भी बड़ा अवसर, इसीलिए कर रहे हैं कामगारों व श्रमिकों की स्किलिंग की स्केलिंग
• सीएम योगी ने कहा कि हमारी कोशिश है अब दीपावली में चीन से नहीं आएं गौरी गणेश की मूर्तियां, गोरखपुर के टेराकोटा में है चीन से बेहतर मूर्तियां बनाने का हुनर
• देश का सबसे बड़ा MSME सेक्टर यूपी में
• कोरोना महामारी के दौरान ही यूपी में खड़ी हुईं पीपीई किट की 26 यूनिटें
• छोटी बड़ी मिलाकर 90 लाख एमएसएमई इकाईयां हैं यूपी में
• हर इकाई में कम से कम एक नया रोजगार सृजित करने की सीएम योगी की कोशिश
• ‘ एक जिला एक उत्पाद ‘ पर विशेष फोकस, इस मुहिम से जुड़ने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन देने की कोशिश
• देश और दुनिया में मशहूर रहे यूपी के कुछ जिलों के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत पहचान दिलाने में जुटे हैं सीएम योगी
• सरकार बनते ही शुरू की थी ओडीओपी यानी ‘ एक जिला एक उत्पाद ‘ की महात्वाकांक्षी योजना
• पिछले तीन सालों में ओडीओपी से दी है यूपी के उत्पादों और इस उद्यम को नई पहचान, बढी यूपी में प्रति व्यक्ति आय भी
• सीएम योगी का महाअभियान, UP आइए, उद्योग लगाइए और 1000 दिनों की समयावधि के भीतर आखिरी सौ दिनों में आवेदन कर तय NOC पाइए
• पर्यावरण नियमों को छोड़ बाकी नियमों का किया गया सरलीकरण
• उद्यमियो के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए हर हाथ को रोजगार देने के महाअभियान में जुटे सीएम योगी
• आटोमोड में पूरी होगी एनओसी की पूरी प्रक्रिया।