ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय में शासन से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में मण्डल मुख्यालय पर एल-3 की सुविधा सुनिश्चित कराने एवं उसके सम्बन्ध में यथा आवश्यक तैयारियों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी।
आयुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित तीनों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देर्शित किया कि कोविड-19 के दृष्टिगत एल-3 की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये शासन के दिशा निर्देश के क्रम में मानक के अनुसार एल-3 की सुविधा सुनिश्चित कराने के लिये विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सहित वेंटीलेटर, आक्सीजन एवं आईसीयू, वेड व अन्य उपकरणों की उपलब्धता के बारे में तीनों जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी अपनी-अपनी रिपोर्ट कल तक उपलब्ध करायें।
उन्होंने कहा कि यदि काई उपकरण आदि स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय से आनी हो तो उसकी मांग तत्काल पत्राचार कर कर लें। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जो भी सुविधायें व उपकरण की व्यवस्था करनी हो उसे सुनिश्चित करायें तथा उसकी सूची भी उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी कहा कि सामान्य दिनों में चलने वाली स्वास्थ्य सुविधायें भी प्रभावित न होने पायें।
बैठक में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, कोविड-19 के लिये शासन से नामित नोडल अधिकारी रवि कुमार गुप्ता, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, अपर निदेशक स्वास्थ्य, संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal