
नर सेवा ही नारायण सेवा है कार्यक्रम के तहत आज 51 गरीब परिवारों को राशन किट दिया गया।
चोपन /सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
जी है ऐसा ही वाक्या है सोनभद्र जनपद के नगर पंचायत चोपन का जहां एक तरफ पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ पूरे भारत देश में इस महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन को 3 मई तक बड़ा दिया गया है जिसके कारण जो जहाँ है वही रह गया है लाकडाउन के कारण गरीब तबके के लोगों एवं मजदूर परिवारों पर पहाड़ टूट पड़ा है ऐसी स्थिति में शासन स्तर से लगायत सामाजिक संगठनों ने पूरी तरह से लोगों की सेवा में ताकत झोंक दी है जिससे कि किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाये इसी को देखते हुए संकट की घड़ी मे जरूरत मंदो हेतु प्रदीप अग्रवाल के परिजनों की तरफ से 51पैकेट राशन कीट चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए को सौपा गया।

जहाँ मण्डल क्षेत्र मे जरूरत मंद लोगों को मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए ने नर सेवा ही नारायण सेवा है कार्यक्रम के तहत चोपन बैरियर सहित थाना क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों के 51 परिवारों को राशन किट मुहैया कराया और साथ में गरीबों को भोजन कराया और यह सेवा आगे 3 मई तक जारी रहेगा वही भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों का यह दायित्व है कि हम सभी लोग अपने आसपास यह जरूर प्रयास करे कि कोई व्यक्ति भूखा न सोए अगर हम सभी अपने आसपास की मदद कर देगें तो हमारे क्षेत्र मे कोई भी गरीब, असहाय, बिना खाए नही सोयेगा जिस प्रकार की वर्तमान स्थिति चल रही है जिसमे कोविड-19वैश्विक महामारी है इसमे हम सब को मिलकर लड़ाई लड़नी है और सोशल डिसटेंसिग का ख्याल रखना है ।नर सेवा नारायण सेवा मे आज प्रदीप अग्रवाल, पवन अग्रवाल,आनन्द अग्रवाल ,भाजपा मंडल महामन्त्री विकाश चौबे,रामकुमार मोदनवाल, अजीत पाण्डा व अन्य लोगों ने अपनी सहभागिता प्रदान किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal