सोनभद्र। गुरुवार को जिला पंचायत के नेतृत्व मैं पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुए गंभीर मानवीय संकट को देखते हुए अपने सुरक्षा से 600 किट खाद्यान्न सामग्री आटा, चावल, नमक, अरहर दाल, आलू, प्याज , सब्जी मसाला, तेल , हल्दी अन्य सामग्री पैकेट के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल के नेतृत्व में जिला प्रशासन को दिया गया।
जिसमें ठेकेदार सियाराम सिंह, सनी पटेल, राम प्रसाद जयसवाल, विमलेश त्रिपाठी, संतोष दुबे, विनोद जायसवाल, आनंद सिंह , अनवर अली द्वारा भी योगदान किया गया था वहीं इस दौरान अध्यक्ष अमरेश पटेल व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी तथा अपर मुख्य अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा वहां मौजूद कुछ गरीब असहाय जरूरतमंदों को कीट आभार प्रकट किया गया श्री पटेल ने बताया कि इस कार्य से समाज के अनवर भी प्रेरित होंगे वह आगे आकर इस आपदा से लड़ने में हमारे प्रदेश व जिले का सहयोग देंगे
वहीं मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सामाजिक सहभागिता द्वारा इस आपदा से लड़ने में अत्यंत महत्वपूर्ण सहयोग मिला है और आगे भी मिले लाख डाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना कि हम लोग की जिम्मेदारी है जिससे महामारी के विरुद्ध इस देशव्यापी मुहिम को सफल बनाया जा सके लोगों से अनुरोध वह अपील हम सब लोग करें कि अनावश्यक बाजार ना आए सरकार द्वारा दिशानिर्देशों का व स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेशों का पालन करें जिससे इस महामारी से बचा जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal