मुसहर बस्तियों व जरूरत मंदों में राशन का किट मुहैया कराया जा रहा है

सोनभद्र/दिनांक 01 अप्रैल, 2020। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लॉक डाउन के मद्देनजर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जिले के जरूरतमंदों में निःशुल्क राशन का किट स्वयं बांटने के साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों में भी अन्य सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारियों के माध्यम से बांटने का काम जरूरतमंदों में शुरू करा दिया है। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने जिले के तकिया गॉव के दो मुसहर बस्तियों में खुद जाकर निःशुल्क राशन किट का वितरण किया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने तकिया गॉव के 85 मुसहर समाज के परिवारों में राहत सामग्री के रूप मेंं राशन किट मुहैया कराया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी मुसहर बस्तियों व जरूरत मंदों में राशन का किट मुहैया कराया जा रहा है। यह राशन का किट सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपलब्ध कराये जा रहे खाद्यान्न के अलावा है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क वितरण किये जा रहे राशन किट में आटा, चावल, दाल, नमक आदि अच्छे किश्म की मुहैया करायी जा रही है, ताकि जरूरतमंदों को दिक्कत न होने पायें। इस मौके पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के अलावा डीसी मनरेगा श्री टी0बी0 सिंह, एनएलएलएम के एमजी रवि सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »