प्रयागराज-लवकुश शर्मा
सरायममरेज थाना क्षेत्र के बीवी पुर खड़कपुर मुसहर बस्ती में सरायममरेज थानाध्यक्ष व समाजसेवी अरुण कुमार विश्वकर्मा बस्ती में रह रहे मुसहर 40 परिवारों को खाद्यान्न वितरण कर उन्हें राहत दी।बता दें कि इन दिनों कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से पूरा देश हैरान है। गरीब तप के लोगो का काम ना चलने से भुखमरी की कगार पर आ गए हैं।

इसी क्रम समाजसेवी अरुण कुमार विश्वकर्मा व थानाध्यक्ष सरायममरेज गरीबों का सहारा बन कर आगे आये है।

बीबीपुर ग्राम सभा व खड़कपुर मुसहर बस्ती में 40 परिवारों को राहत पैकेट जिसमें चावल दाल आटा आलू टमाटर प्याज तेल मसाला आदि रहे।

राहत पैकेट पाकर मुसहर परिवारों का चेहरा खिल उठे।इस अवसर पर सहयोग के रूप में राम मानोगी बिन्द, अरुण कुमार गुप्ता,जिया लाल बिन्द,ओमप्रकाश बिन्द,सभाजीत, आसाराम मौर्य, इंद्रजीत मौर्य,प्रदीप कुमार बिन्द,राम कुमार धर्मानंद रोशन विश्वकर्मा सिकन्दर बिन्द गीता विश्वकर्मा आदि ने सहयोग किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal