चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
कोरोना से देशवासियों को बचाने के लिए किये गये 21 दिवसीय लाक डाउन के दौरान जिले में भी जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थापित किए गए पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक का लोगों ने स्वागत किया है और इसमेें यथासंभव मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
चोपन में भी रविवार को इस पहल का स्वागत करते हुए सामाजिक संस्था प्रयास सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय भाटिया, चोपन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, समाजसेवी अच्चुत कुमार जायसवाल ने दैनिक जागरण पाठकों के लाभांश के साथ मिलकर 10 कुंटल आटा [ 5 कि.ग्रा.के 200 पैकेट ] का सहयोग प्रदान करते हुए कहा कि पुलिस का मानवीय और संवेदनशील चेहरा उजागर करता यह प्रयास निश्चित ही जरूरतमंद लोगों के रक्षा में मददगार साबित होगा।यह सहयोग प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन श्री नवीन तिवारी एवं हेड कांस्टेबल श्री अश्वनी सिंह को सौंपा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal