बनारस में शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अब जिले में कुल दो कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं।
वाराणसी।बनारस में शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अब जिले में कुल दो कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। इस नए मरीज की जानकारी खुद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दिया है। बता दें की यह मरीज 20 मार्च को शारजाह से बनारस वापस लौटा था और समझदारी दिखाते हुए उसने लौटते ही खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया था। तीन दिन पहले ही उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया है, वह उस दौरान भी पत्नी से दूर रहा। हालांकि बीएचयू के संबंधित विभाग में इसको लेकर बात की गई तो उनकी तरफ से दूसरे मरीज के पॉजीटिव होने की बात से इन्कार किया गया है। लेकिन सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। डीएम ने भी मीडिया को बताया है कि वाराणसी जनपद में दूसरा कोरोना का पॉजिटिव केस मिला है।
*परिवार को भी होगा टेस्ट-*
कोरोना पॉजिटिव मरीज छित्तूपुर शिवपुरवा का निवासी है। इसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। यह जून 2019 में जबेल अली शहर यूएई गया था। वहां कॉल सेन्टर में नौकरी करता था। इस वर्ष 20 मार्च को वह शारजाह से सीधे वाराणसी फ्लाइट से आया है। वह एयरपोर्ट से टैक्सी के जरिए घर पहुंचा था। आने के बाद उसने खुद को घर में ही पूरी तरह क्वारंटाइन कर लिया था। पत्नी को 3 दिन पहले प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी हुई वहां भी नहीं गया। गले में खराश थी, इसलिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में अपना टेस्ट कराने गया था, वहां उसका 27 मार्च को सैंपल लिया गया था, जो BHU में 28 मार्च को पॉजिटिव पाया गया। इसके परिवार में पत्नी बच्चे के अलावा माता-पिता, भाई-भाभी भी हैं। इसके घर के लोगों को होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है। रविवार को इन लोगों की भी जांच होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal