प्रशासन की सख्ती के बाद लॉक डॉन का व्यापक असर दिखा ,दैनिक उपयोग की वस्तु को ग्रामीणों के घर घर पहुंचाने के लिए एक रूट मैप तैयार किया गया

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र । कोरोना वायरस के मद्देनजर लाक डाउन की स्थिति ने स्थानीय थाना जो झारखंड बॉर्डर रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है बॉर्डर पर जहां झारखंड कि पुलिस व उत्तर प्रदेश के पुलिस सीमा को सील करके सख्ती बरती हुई है वहीं दोनों और भारी भरकम सैकड़ों वाहनों का काफिला खड़ी है जिसके कारण इन गाड़ियों के ड्राइवर खलासी यहीं पड़े हुए हैं जिससे स्थानीय ग्रामीणों को इस बात की चिंता सता रही है कि ना जाने उक्त गाड़ी वाले कहां कहां से घूम कर यहां आकर पड़े हुए हैं वही देश के प्रधानमंत्री के द्वारा 21 दिन के लाक डाउन की घोषणा के बाद स्थानीय कस्बे में रह रहे ग्रामीणों को जीवन यापन करने की व्यवस्था के मध्य नजर घनी आबादी वाले बूटबेढ़वा मुडीसेमर सलैयाडीह ग्राम पंचायत को नव भागों में बांट कर दैनिक उपयोग की वस्तु को ग्रामीणों के घर घर पहुंचाने के लिए एक रूट मैप तैयार किया गया है जिसमें 9 सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को यह निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सब्जी निर्धारित की गई गलियों में घर घर कम मुनाफे पर जाकर देने का काम करेंगे व प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक 17 किराना की दुकान 4 फल का दुकान व दो आटा चक्की खुलेंगे तथा ग्राहकों को उचित दर के साथ-साथ उचित दूरी बनाकर सामानों की बिक्री करेंगे साथ ही साथ इलाके में पांच मेडिकल कमलेश मेडिकल, उपाध्याय मेडिकल, जयसवाल मेडिकल, सरस्वती मेडिकल, द्विवेदी मेडिकल की दुकान भी सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुले रहेंगे उक्त सारी रूपरेखा विंढमगंज थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कोरोनावायरस के मद्देनजर लॉक डाउन की स्थिति में ग्रामीणों को मुहैया कराने के लिए बनाई है तथा प्रतिदिन थाना क्षेत्र के 29 ग्राम पंचायतों में दूरभाष यंत्र से कई राउंड यह चेतावनी दी जा रही है कि पूरे इलाके में धारा 144 लागू किया गया है आप सभी लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने अपने घरों में ही रहे अगर कोई बेवजह सड़क पर गलियों में कस्बों में टहलका हुआ दिखाई दिया तो कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान आज 11 मोटरसाइकिल पकड़कर सीज करने की भी कार्रवाई की गई तथा ग्रामीणों को सख्त हिदायत भी दिए गए

Translate »