
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय क्षेत्र जो झारखंड सीमा से सटा हुआ है व रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है बॉर्डर पर आज सुबह झारखंड सरकार के द्वारा पूरे झारखंड में लाकडाउन की घोषणा होने पर जहां झारखंड पुलिस बॉर्डर को सील कर दी है वहीं विंढमगंज उत्तर प्रदेश की पुलिस भी कोरोनावायरस से एहतियात बरतने के लिए अपने बॉर्डर के क्षेत्रों में सील कर दिया है जिससे भारी भरकम वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है तथा छोटी गाड़ियों को चेक करने के पश्चात सख्त हिदायत देते हुए छोड़ा जा रहा है थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का अक्षरसह पालन किया जा रहा है ताकि पूरा विश्व समुदाय जहां कोरोना वायरस से महामारी की आशंका से दहशत में है उस चैन को रोकने के लिए भारी भरकम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जा रहा है तथा पूरे कस्बे में दूरभाष यंत्र से संभ्रांत नागरिकों को यह बताया जा रहा है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकान सिर्फ खुली रहेगी साथ ही साथ इन दुकानों पर अनायास लोगों का भीड़ इकट्ठा नहीं होगा पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है लोग रोजमर्रा की चीजें सावधानीपूर्वक खरीदी कर अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें तथा इलाके में अब तक दूसरे प्रांतों से काम करके आए लोगों को भी किसी से ना मिलने जुलने की हिदायत दी जा रही है व तेज बुखार सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का उपयोग करने की बात बताई जा रही है वही विंढमगंज कस्बे में लगने वाला बकरी बाजार भी आज सुबह से ही बंद करा दिया गया ताकि बकरी बाजार में दूसरे प्रांत से लोग खरीदारी व बिक्री करते हैं
सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिये झारखंड प्रदेश को रविवार की मध्यरात्रि से 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉकडाउन की घोषणा होने के साथ ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। आवश्यक सेवा को छोड़ सभी सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है। बाजार में व्यवसायिक दुकानें बंद हैं।
डीसी हर्ष मंगला के निर्देश पर श्री बंशीधर नगर प्रखंड प्रशासन के द्वारा सोमवार की अहले सुबह झारखंड-यूपी सीमा पर यहां मुरीसेमर में बॉर्डर को सील कर दिया गया है। साथ ही साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन जानकारी दी जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal