सोनभद्र। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,सोनभद्र ऋतुराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (दिव्यांगन), पं0 दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान नई दिल्ली के अधीन, मोहन रोड लखनऊ के निर्देशानुसार समेकित क्षेत्रीय केन्द्र दिव्यांगन लखनऊ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,सोनभद्र मुख्य चिकित्सा धिकारी,सोनभद्र व अन्य जिला प्रशासन के सहयोग से जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण के लिए पंजीकरण, करेक्टिव सर्जरी के लिए 0 से 24 वर्ष लोगों के पंजीकरण दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत कराने के लिए परीक्षण व यथा समभव शासन द्वारा संचालित योजनाआेंं के प्रचार-प्रसार सहित अन्य पुनीत कार्य करने के लिए 12 फरवरी, 2020 को विकास खण्ड परिसर दुद्धी में, 13 फरवरी, 2020 को विकास खण्ड परिसर म्योरपुर में तथा 14 फरवरी, 2020 को विकास खण्ड परिसर बभनी में शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने शिविर में जनपद के समस्त दिव्यांगजन पंजीकरण/चिन्हांकन के लिए आमंत्रित है, शिविर में लाभ के लिए दिव्यांगजन 02 फोटो, आय प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड सहित उपस्थित हों। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal