
विंढमगंज (सोनभद्र)।मुन्ना लाल जायसवाल
विंढमगंज सोनभद्र। थाना क्षेत्र के कनहर नदी के पुल पर दो ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर से ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया दोनो ट्रैक्टर के ड्राइवर वहां से फरार हो गए मौके पर डायल 112 की पुलिस दोनो ट्रैक्टर को पुल से अलग करने व जाम हटाने में जुटी है।वही आते जाते लोगो ने बताया की एक ट्रैक्टर महुली की ओर से दुद्धी जा रहा था और दूसरा ट्रैक्टर दुद्धी की ओर से महुली की तरफ जा रहा था दोनों ट्रैक्टर काफी तेज गति में थी जो कि आमने सामने आ जाने के कारण गति पर काबू ना पा सके और दोनो ट्रैक्टर आपस में भीड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रैक्टर के ड्राइवर को हल्की फुल्की चोट लगी है परंतु चोटिल होने के बाद भी दोनों ट्रैक्टर के ड्राइवर ट्रैक्टर को यथास्थिति छोड़कर भाग गए
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal