हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वाँ गणतंत्र दिवस

मोहन कुमार की रिपोर्ट

गुरमा सोनभद्र । जयप्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित जय ज्योति इंटर कॉलेजगुरमा में 71 वाँ गणतंत्र दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डी के सिंह(जनरल मैनेजर सिविल जे सी आई सी चुर्क) ने परेड की सलामी ली। परेड विसर्जन के बाद बच्चों ने बैंड की धुन पर पी टी कर अपनी शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आरम्भ में सबसे पहले अंकिता,सुष्मिता,खुशी,रिया,प्रितु और पायल ने ‘जिस देश में गंगा रहता है’ गीत पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अगले क्रम में ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ गीत पर कंचन, काजल,सुधा,अनुप्रिया और प्रियंका ने नृत्य प्रस्तुत किया।आदित्य कुमार,शाक़िर रजा और अनुराग सिंह ने ‘केशरी’ फ़िल्म के ‘तेरी मिट्टी में मिल जावाँ’ देशभक्ति गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की आँखें नम कर दीं। कश्मीर के परिवेश पर आधारित

‘बुमरो-बुमरो श्याम रंग बुमरो’ गीत पर प्रितु,खुशी,रिया,शिवानी,रवि,गगन,मनीष और अनिल ने अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।अंशिका, पिंकी,संध्या और खुशी ने ‘ये देश है वीर जवानों का’ गीत पर भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमने पर विवश कर दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम प्रस्तुति के रूप में खुशबू,सीमा,श्वेता,नेहा,आरुषि,मुस्कान और पूनम ने ‘धानी चुनरिया’ गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर गुरमा के प्राकृतिक परिवेश को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों और विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “हमारे स्वाधीनता सेनानियों और संविधान निर्माताओं ने जिस भारत गणराज्य की स्थापना का स्वप्न देखा था वह आज सबके सतत सहयोग से पूर्णता की ओर अग्रसर है।आवश्यकता इसे नैतिक मूल्यों के साथ सतत बनाये रखने की है।” मुख्य अतिथि के भाषण के बाद प्रधानाचार्य श्री द्विजेन्द्र नाथ मिश्र ने उपस्थित सम्मानितअतिथियों,अभिभावकों,पत्रकारगण एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता,शोभनाथ तिवारी,अशफ़ाक कुरैशी,चन्दन सिंह,मोहन गुप्ता,,बिंदू पाण्डेय, रामेश्वर पाठक,ओमप्रकाश गुप्ता,नारद मिश्र,सुधाकर सिंह,सुरक्षा अधिकारी राम बालक यादव,शिक्षक सर्वश्री ए के राय,सन्त कुमार कौशिक गुप्ता, कुँवर असमंजस प्रताप,दीनानाथ मिश्र,ब्रह्मानन्द मिश्र,श्यामराज,श्रीविकाश तिवारी,सौरभ श्रीवास्तव और ऋषभ अग्रवाल सहित सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।समारोह का सञ्चालन शिखा एवं खुशबू यादव ने किया

Translate »