बीना (सोनभद्र)::-एन०सी०एल० द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें 12वर्ष से 18वर्ष तक के युवा बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं वर्तमान समय में कयी परियोजनाओं मे खेल का आयोजन किया गया है,
जिसमें कृष्णशीला परियोजना द्वारा आयोजित खेल मे प्रतिभाग करने हेतु 300से ज्यादा बच्चों की उत्सुकता अपने आप में बहुत कुछ साबित कर देती है, उत्सुकता न सिर्फ बच्चों की है बल्कि परियोजना द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी व कर्मचारी भी काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं, यही कारण है कि जमीन पर इसका असर साफ दिखाई दे रहा है, “क्या लड़के और क्या लड़कियाँ ” इनके जोश में कोई कमी कही नजर नहीं आती है,
प्रतियोगिता में कबड्डी, वाॅलीबाॅल,फुटबॉल,शार्ट पुट, डिसकस थ्रो,भला फेंक(जेवलिन),ऊंची कूद, लंबी कूद, रेस-100मी०,200मी०,400मी०,800मी०एवं1500मी० आदि,
यह खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम कृष्णशीला क्षेत्र तथा बीना क्षेत्र का सी0एस0आर0 के अन्तर्गत संयुक्त रूप से जारी है लेकिन बात अगर परखती हुई की जाए तो कृष्णशीला सीएसआर हमेशा ही अपने अंतर्गत आने वाले गाँव जिसमें भैरवाँ, मिसीरा,मर्रक,कोहरौलियाँ, घरसड़ी, आदि गांवों में अतिसराहनिय कार्य करता आ रहा हैं जिसके परिणाम है कि युवा प्रतिभागीयों की कहीं कोई कमी नहीं दिखती है बीना स्टेडियम की बात की जाए तो अभ्यास के समय खचाखच भरा हुआ प्रतित हो रहा है।
इस मौके पर एनसीएल मुख्यालय सीएसआर विभाग के वरीय प्रबंधक(कार्मिक) श्री परवेज़ मोहम्मद, नोडल अधिकारी (सीएसआर)कृष्णशीला ओमवीर सिंह जादौन, नोडल अधिकारी (सीएसआर)बीना परियोजना डी०के०सिंह एवं श्री संजय दुबे सीएसआर विभाग कृष्णशीला क्षेत्र से मौजूद रहे।