प्रयागराज-लवकुश शर्माहंडिया-हंडिया तहसील के अंतर्गत आज युवा नेता धवल त्रिपाठी के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सी ए ए के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाला जिकी बासुपर प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ हुआ और लालाबाजार से होते हुए ब्लॉक परिसर तक गया ।
युवा नेता धवल त्रिपाठी ने बताया कि देश के सभी नागरिकों को सी ए ए का समर्थन करना चाहिए क्योंकि ये किसी जाति विशेष के लिए नही लिया गया है बल्कि जो भी भारतीय नागरिक है उनको डराने की कोई जरूरत नहीं है।उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षीयो का काम है विरोध करना लेकिन मोदी का विरोध करते करते विपक्षी भारत का ही विरोध करने लग जाते है ।इस तिरंगा यात्रा में हंडिया के एबीवीपी के कुशल नेतृत्व करता हंडिया खंड कारवां सर्वेश कुमार पांडे, शिवकुमार तेजस्वी, सुमित तिवारी, अनुज विद्यार्थी, आशीष त्रिपाठी, शिवम दुबे, सूबेदार गुप्ता, अनुराग केसरवानी, प्रभात केसरवानी, मिथिलेश केसरवानी, सतीश तिवारी, रामेश्वर तिवारी सहित एबीवीपी एवं भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal