
राजधानी लखनऊ में ठंड से राहत के लिए 19 स्थानों पर अलाव जलवाए
डॉ अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन कर रही डॉक्टर अखिलेशदास के सपनो को साकार
नि:शुल्क मेडिकल बैन सुचारू रूप से चल रही है
लखनऊ।पूर्ब केंद्रीय मंत्री अखिलेशदास के सपनो को साकार करने के लिये डॉ अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन एवं बी बी डी ग्रुप के चेयरमैन बिराज सागर दास द्वारा लगातार लखनऊ राजधानी में सामाजिक कार्य तथा गरीबों असहायों में इमदाद बाटने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है ।बताते चले कि अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन द्वारा चाहे गर्मियों के दिनों में प्याऊ की बात हो चाहे मरीजो के स्वास्थ्य सम्बन्धी नि:शुल्क मेडिकल बैन सुचारू रूप से चल रही है और समय समय पर सिविल हॉस्पिटल में नि:शुल्क चाय का भी वितरण किया जाता है।और तो और हाड़ कपा देने वाली ठंड से राहत दिलाने के लिये अलाव जलाने की बात हो राजधानी लखनऊ में अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन सदैव पुनीत कार्यो के लिये अव्वल रहा है।इतना ही नही राजधानी लखनऊ के कुशल क्षेम के लिये पर्यावरण के क्षेत्र में चिंतन ही नही क्रियान्वन को मूर्ति रूप देते हुये साफ सफाई एवं पौधरोपण का भी कार्य किया है जिससे समाज मे लोगो के स्वस्थय जीवन यापन करने में मदद मिल सके।

लंबे समय से लखनऊ राजधानी में डॉक्टर अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन द्वारा
डॉ अखिलेश दास के सपने को साकार
कर रहे है।डॉ अखिलेश दास गुप्ता हमेशा समाज सेवा में गरीबों के लिए तमाम काम किए हैं। हाड़ कपा देने वाली ठंड से राहत दिलाने के लिये
आज फाउंडेशन द्वारा लगातार राजधानी लखनऊ में 19 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal