प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-हंडिया कोतवाली के अंतर्गत गांव चक अजीज बीरापुर निवासी सचिन यादव पुत्र स्व सागर हंडिया पावर हाउस में संविदाकर्मी है। रविवार को देर शाम लगभग 7,8, के बीच पावर हाउस से पैदल अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह जाखुड़ा नगर चकमदा के सामने पहुंचा था कि बाइक सवार तीन लोगों ने रोका और मोबाइल छीनने लगे। विरोध करने पर जमकर मारा पीटा मोबाइल छीन लिए।

हल्ला सुन कर अगल बगल के लोग दौड़े तो दो बदमाश बाइक लेकर भाग गए। एक को मौके से ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस पकड़ कर थाने ले आई। जिसकी जानकारी सीओ और कोतवाल से ली गई तो उन्होंने जानकारी होने से इंकार किया। लेकिन जब द्रव अधिकारियों ने जानकारी ली तो सच्चाई सामने आयी। पकड़ा गया युवक अपना नाम नन्हे पुत्र सभाशंकर निवासी कस्बा वार्ड नंबर 1 नटवापर हड़िया बताया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal