प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज।भोजपुरी जगत के डायमंड स्टार व परंपरा को आगे बढ़ा रहे लोकप्रिय गायक व अभिनेता नरेंद्र माही ने हडिया में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर एक से बढ़कर एक पारंपरिक गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया जब माही ने “मैया निमिया के डार, झूमि झूमि झूलेली झूलनवा करबो सोरहो सिंगार, झूमि झूमि झुलेली झुलनवा ” जिस समय यह गीत का शुरुआत किया तो सभी प्रशंसको को झूमने व नाचने पर बेबस कर दिया इसके साथ माही ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाया साथ ही साथ शिक्षा जागरूक अभियान का भी लोगों में “शिक्षा जरूरी है” गीत गाकर एक अच्छा संदेश दिया और सभी उपस्थित श्रोताओं से आग्रह करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा नहीं तो कुछ नहीं इसलिए शिक्षा का
गीत गाकर के उन्हें एक संदेश दिया उसके बाद एक से बढ़कर एक फरमाइश बम बम बोल रहा है काशी व मां विंध्यवासिनी को भी गाने के माध्यम से याद किया माही के साथ में बहुत ही अच्छे कलाकार संजय लाल यादव ने भी बहुत सुंदर सुंदर गीत के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और साथ में भोजपुरी सिंगर व अभिनेत्री रानी शर्मा ने भी अपने गीतों के माध्यम से व नृत्य से लोगों के दिल में जगह बनाने में कसर नहीं छोड़ी इनके साथ में आजमगढ़ के मशहूर गायक संजय लाल यादव व श्याम ने भी अपने गीतों से लोगों को नाचने पर विवश कर दिया संजय लाल यादव का गीत “जो आया है सो जाएगा, नाम यहां रह जाएगा” माही ने कार्यक्रम के आयोजक भोजपुरी जगत के प्रोड्यूसर रत्नेश यादव जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें गर्व है अपने भोजपुरी माटी से वह भाषा से जिन्हें आज हमें पूरे हिंदुस्तान में इतना प्यार मिलता है इस भोजपुरी माटी व भोजपुरी भाषा को प्रणाम करता हूं मैं दिल से आभारी हूं आयोजक वह हमारे गार्जियन रत्नेश याद यादव जी व रमेश यादव जी का व इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिमन्यु सिंह यादव, निधि यादव पूर्व प्रत्याशी, योगेश चंद्र यादव, प्रभाकर यादव व सभी अतिथिगण का जिन्होंने मुझे यहां पर आने का सौभाग्य प्राप्त कराया कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का अथाह प्यार पाकर माही अति प्रसन्न हुए और सभी श्रोताओं को तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया