
डाला/सोनभद्र(गिरीश चंद्र त्रिपाठी)-ओबरा विधानसभा के ग्राम पंचायत परसोंई में शनिवार को सौभाग्य योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा प्लेट वितरण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़ रहे।मुख्य अतिथि द्वारा गादरखाड़ी ,खटीहवा, कबरोल के पांच सौ ग्रामीण लाभार्थियों को सौभाग्य योजना के तहत सौर ऊर्जा प्लेट सहित यंत्र दिया गया।
इस दौरान विधायक संजीव कुमार ने कहा कि विद्युत विहीन टोलों की भौगोलिक स्थिति भी विद्युतीकरण में बड़ी बाधा रही है ऊंचे पहाड़, नदी नालों के साथ सघन वनों के कारण विद्युत पोल लगाना बिजली विभाग के लिए बड़ी चुनौती रही है मानसून के दिनों में आने वाले आंधी पानी से विद्युत पोल और तार को भारी क्षति पहुंचने की संभावना रहती है लिहाजा सौभाग्य योजना के तहत ऐसे टोलों के लिए सरकार सौर ऊर्जा का सहारा ले रही है इस योजना की खास बात यह है कि लोगों को अपने घर में बिजली कनेक्शन पाने के लिए किसी तरह का कोई खर्च नहीं करना है सौर ऊर्जा के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों तक उजाला पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के माध्यम से ग्रामीणों को मुख्य धारा से जोड़ने में मदद मिलेगी सबसे ज्यादा लाभ विद्यार्थियों को होगा। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हर घर रोशन करने का अभियान चलाया जा रहा है।वंही सोलर प्लेट पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे पहली बार घर में कृत्रिम प्रकाश से संतृप्त हुए ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार सहित ओबरा विधायक के प्रति आभार प्रकट किया विभाग सौर ऊर्जा वैकल्पिक संस्थान (नेडा) द्वारा वितरित किए गए सौर ऊर्जा यंत्र को संचालित करने के तौर तरीके भी बताये गए। इस दौरान विधानसभा प्रभारी उमेश पटेल मंडल उपाध्यक्ष पवन मिश्रा, मंडल मंत्री अनिरुद्ध खरवार, सेक्टर संयोजक राजेश खरवार, बूथ अध्यक्ष इंद्र कुमार कनौजिया, कन्हैया लाल, शंभू नाथ पनिका सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal