समर जायसवाल –
दुद्धी । असमा के तहत लेखपालों के हड़ताड़ पर प्रतिबन्ध के बावजूद तहसील के लेखपालों द्वारा लगातार हड़ताड़ पर बने रहने को लेकर तहसील प्रशासन ने 10 लेखपालों के विरुद्ध सेवा से बर्खास्तगी को लेकर मंगलवार को तहसीलदार ने सभी लेखपालों को नोटिस जारी किया है । तहसीलदार ब्रजेश वर्मा ने बताया कि असमा के प्रतिबंध के बावजूद लेखपाल लगातार हड़ताल पर चल रहे हैं । उन्होंने बताया कि राघवेंद्र दत्त वर्मा ,कुंडाडीह, संतोष कुमार यादव केवाल, प्रवीण कुमार सिंह देवड़ी ,सुशील पांडे कादल ,अवधेश दुबे रनटोला ,पंकज चौबे कुदरी,राजकुमार मिश्रा बघाड़ू, गोपाल जी निराला नगवां ,रामनारायण बैश्य धनवार,कुंदन सागोबान सहित 10 लेखपालों को बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को शाम 5 बजे तक अगर हड़ताल से वापस लौट कर अपना कार्य का बेवरा नहीं देते हैं तो ऐसे लेखपालों के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी ।तहसीलदार ने बताया कि शाम 5 बजे तक कोई लेखपाल कार्य पर वापसी नहीं लौटे है ।ऐसे सभी लेखपालो पर कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जायेगी ।