प्रयागराज-लवकुश शर्माप्रयागराज।उतरांव थाना क्षेत्र के प्यागीपुर गाँव एक बकरी ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। जिसको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग रही है।प्यागीपुर गांव निवासी लाल चन्द सरोज जो पशुपालक है। उसकी बकरी ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है।जिसका मुख राक्षस के आकार का है।लोगो ने बताया कि जन्मी बकरी के बच्चे का मुख काफी बढ़ा व राक्षस के आकार का लग रहा है। बकरी द्वारा विचित्र आकार का बच्चे को जन्मे होने की खबरपूरे गांव में आग की तरह फैल गई।
क्षेत्र के लोग बकरी की बच्चे को देखने के लिए भीड़ लगा रहे हैं।फिलहाल वही बकरी के बच्चे को देखकर पशुपालक के चेहरे पर खुशी गायब हो चुके थे। पशुपालक लाल चन्द का कहना है कि उसके बकरी के बच्चे का आकार राक्षस के जैसा है। फिलहाल प्यागीपुर गांव में देखने वालों की भीड़ जुटी हुई है। वहीं खबर लिखे जाने तक बकरी का बच्चा जीवित रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal