यूपी सरकार ने किसानों के साथ सभी बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत

समर जायसवाल –

जनहित में काम कर रही हैं यूपी सरकार

– प्रदेश के ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों और आम उपभोक्ताओं के हित में बहुत ही सराहनीय कदम उठाए गए हैं जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं के साथ साथ शहरी क्षेत्रों के लोगो को मिलने जा रहा है । जनहित में किसानों को 5 हॉर्स पावर से कम क्षमता के ट्यूबवेल कनेक्शन(1से 4 हॉर्स पावर) सिंगल फेज पर दिए जा सकेंगे।इसके लिए उपभोक्ता उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन एचटीटीपी://apps. uppcl. org/ptw/account/login कर कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।वह अपने आवेदन की प्रगति भी ट्रैक कर सकेंगे।एक साथ 2 नए कनेक्शनो के आवेदन पर यदि LT लाइन 40 मीटर से अधिक दूरी पर है तो एक पोल की लाइन(40 मीटर)संबंधित विद्युत वितरण निगम अपने खर्च पर बनवायेगा। इसकी जानकारी देते हुए भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि प्रदेश सरकार के ऊर्जा मन्त्री माननीय श्री कान्त शर्मा जी ने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को जारी किए गए पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि अपने क्षेत्र में उपभोक्ता हितैषी निर्णय का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए लोगो को जागरूक करें जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके।इस योजना का नाम ;आसान किश्त योजना’ दिया गया है जिसमे विद्युत बिल बकायेदार 31 दिसम्बर2019 तक पंजीकरण करा सकते है। बिजली बिल बकाये की धनराशि में शामिल सरचार्ज 100 प्रतिशत माफ् हो जायेगा तथा मूल धनराशि को किश्तों में जमा करने की सुविधा हो जाएगी। पंजीकरण के बाद शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिकतम बराबर12 किश्तों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम 24 किश्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा होगी।मासिक किश्त की न्यूनतम धनराशि रुपये1500 होगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए निकटतम एसडीओ कार्यालय, खण्ड कार्यालय, विभागीय राजस्व कलेक्शन सेन्टर पर जाए।अधिक जानकारी के लिए 1912 पर सम्पर्क करें।भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि कोई भी बिजली उपभोक्ता किसी दलाल के चक्कर में न पड़े ,सीधे एसडीओ,जेई से बात करे और योजना का लाभ ले ।

Translate »