प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया क्षेत्र के सैदाबाद के भीउरा गांव में उतरॉव थाने के ठीक सामने विपिन कुमार मिश्र मंडल जिलाप्रतिनिधि के द्वारा सरस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ 5 दिसंबर 2019 से किया जा रहा है जिसका समापन 11 दिसंबर 2019 को होगा।
श्रीमद् भागवत कथा में व्यास प्रेम मूर्ति नीलमणि देवी श्री धाम वृंदावन के द्वारा कथा का वाचन हो रहा है जिसमें आज समाजसेवी धवल त्रिपाठी पहुंचे और कथावाचक जी से आशीर्वाद ग्रहण किया उनके साथ भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गंगा पार अश्वनी दुबे संतोष मणि सिंह कलेक्टर सिंह चंदेल शिवा दुबे अनुज विद्यार्थी दिलीप मणि सिंह गुलाब मौर्या अनुराग केसरवानी प्रभात केसरवानी तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal