लखनऊ।कैबिनेट बैठक खत्म प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा सिद्धार्थ नाथ सिंह और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी ब्रीफिंग में मौजूद।
34 प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मोहर।
औद्योगिक मंत्री सतीश महाना करेंगे निरीक्षण
डिफेंस एक्सपो के समारोह स्थल का करेंगे निरीक्षण
फरवरी 2020 में लखनऊ में आयोजित होना है डिफेंस एक्सपो
प्रस्तावों पर औद्योगिक विकास विभाग के पांच प्रस्ताव पास हुए जिनमें पांच यूनिट को धनराशि जारी करने का प्रस्ताव पास 300 करोड़ रुपए की धनराशि कैबिनेट ने कि स्वीकृत।
रिंबस मेंट अमाउंट को कैबिनेट ने किया स्वीकृत।
जीएसटी और बैठ के बराबर जजमेंट होता था अब स्टेट का जीएसटी अक्षर होता है उनका इंटरेस्ट भी अब उन्हें लोन के रूप में दिया जाता था 7 साल में धनराशि वापस करनी होती थी अब जीएसटी भी उतना ही उनको वापस किया जाएगा जिसका प्रस्ताव पास 2017 में हमारी सरकार आई थी उसमें विशेष रूप से एनसीआर और नोएडा ग्रेटर नोएडा बिल्डर्स और बायर की समस्याएं थी जिससे प्रोजेक्ट लंबित पड़े थे योगी सरकार ने बायर्स की चिंता के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की एक उप समिति ने रिकमेंड किया था कि विशेष रुप से वह बिल्डर्स जिनको गवर्नमेंट के किसी आदेश के कारण एनजीटी आदि के कारण समय बद्ध कारण पूर्ण नहीं कर पाए इतने समय उसका समय बढ़ा दिया जाएगा इसके साथ ही ऐसी जमीन जो किसी न किसी कारण से फंसी हुई थी एवं तीसरा श्रेणी में पीरियड दिया जाएगा जिनकी जमीन पर रास्ता पहुंचने के लिए नहीं था यह समय तब देंगे जब बायर्स को भी बिल्डर छूट देंगे।
नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क का 14.958 किलोमीटर लंबाई की मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का अनुमोदन आज कैबिनेट ने प्रस्ताव ने पास कर दिया 3साल में 2682 करोड़ की लागत आएगी।
उत्तर प्रदेश की एयरोस्पेस एवं रोजगार फरवरी 2020 में 8 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो का आयोजन लखनऊ में होगा उसमें यूपी में डिफेंस के लिए बहुत सारी कंपनियों ने रुचि दिखाई है सरकार अब डिफेंस पॉलिसी लाई जाएगी डिफेंस कॉरिडोर के लिए 25 परसेंट लैंड सब्सिडी देंगे हम उन्हें पूरा वाटर सप्लाई फेंसिंग एवं सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप कर के लिए ट्रांसपोर्ट सब्सिडी देंगे स्टैंप ड्यूटी में हंड्रेड परसेंट डिफेंस सब्सिडी दी जाएगी पूरे प्रदेश में।