प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हंडिया कस्बा के लाला बाजार में प्रयागराज की तरफ से वाराणसी जा रही ट्रक अचानक दक्षिण पटरी पर आ जाने से वाराणसी की तरफ से प्रयागराज जा रही ट्रक से टक्कर हो जाने से टक ड्राइवर बचाने के चक्कर में ट्रक को लेकर घर में घुस गया घर के अंदर कोई नहीं था। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवरों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

बताया जाता है कि ओवरब्रिज निर्माण के कारण प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही ट्रक अचानक दक्षिण पटरी पर आ जाने से सामने से आ रही ट्रक जोकि वाराणसी से प्रयागराज की और जा रही थी ड्राइवर ने सामने अचानक ट्रक देखकर ट्रक को और दक्षिण दिशा में काटना चाहा लेकिन फिर भी दोनों का सामने से जोरदार टक्कर हो गया जिससे वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे ट्रक बगल में बने नाले को फानते हुए एक घर में जा टकराई घर का दीवाल तोड़कर ट्रक अंदर घुस गई लेकिन घर में किसी के ना होने से कोई हताहत नहीं हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal