
सिगरौली।कंपनी आवासों के अतिक्रमण के प्रति सख्त नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) प्रबंधन ने अवैध रूप से रह रहे लोगों से इन आवासों को खाली कराने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया है। एनसीएल मुख्यालय आवासीय कॉलोनी में ऐसे 06 आवासों की बिजली एवं पानी की सप्लाई रोक दी गई है।
एनसीएल मुख्यालय आवासीय परिसर के कुछ आवासों में लोग अवैध रूप से कब्जा जमाकर रह रहे हैं। इन आवासों को खाली करने का नोटिस देने के बाद भी जब यह आवास खाली नहीं किए गए, तो एनसीएल मुख्यालय के कार्मिक/प्रशासन विभाग ने नगर प्रशासन एवं सुरक्षा विभाग की टीम के सहयोग से इनकी बिजली एवं पानी कटौती की कार्यवाही की है।
साथ ही, अवैध कब्जाधारियों को एक बार फिर एनसीएल आवास जल्द से जल्द खाली करने की चेतावनी दी है। अन्यथा उन पर फिर से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal