
मुजफ्फरनगर में आयोजित भारोत्तोलन प्रदेशीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण
अदलहाट मिर्जापुर
मुजफ्फरनगर में 16 से 19 नवम्बर के बीच मंगलवार को संपन्न हुए 65वाँ प्रदेशीय बेस्ट लेफ्टर (माध्यमिक विद्यालयीय) प्रतियोगिता 2019-20 में मिर्जापुर मण्डल से प्रतिभाग करते हुए जिले की लाड़लियों ने दो स्वर्ण व एक सिल्वर मेडल जीतकर मण्डल का गौरव बढ़ाया।प्रदेश चयन समिति ने स्वर्ण पदक जीतने वाली दोनों लाडली बेटियों को नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित कर लिया गया है।
बेस्ट लेफ्टर के सीनियर बालिका वर्ग में जिले के शहर स्थित आदर्श बालिका इंटर कालेज गणेशगंज की बालिका रिमझिम सिंह चौहान ने 64 किलोग्राम वर्ग भार में 111 किलोग्राम का वेट उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।बेस्ट लेफ्टर के जूनियर बालिका के 49 किलोग्राम भार वर्ग में जिले के उमेदादेवी इंटर कालेज चकनन्दा की छात्रा नीलम पटेल ने 121 किलोग्राम का वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीतकर अपने वर्ग में चैंपियन बनी।इसी विद्यालय की छात्रा अंजली पटेल ने जूनियर वर्ग के 45 किलोग्राम भार वर्ग में 121 किलोग्राम का वजन उठाकर मण्डल के लिए सिल्वर मेडल जीता।
टीम के मण्डलीय कोच छत्रपति शिवाजी इंटर कालेज खजुरौल के खेल ब्यायम अध्यापक राम सुधार प्रसाद व शिव इंटर कालेज मिर्जापुर के दीपक कन्नौजिया ने कहाकि यह जनपद के लिए गौरव की बात है।
*चयनित तीनों बालिकाएं ने जीते पदक*
अदलहाट
प्रदेशीय भारोत्तोलन माध्यमिक विद्यालयीय प्रतियोगिता के लिए जिले के शहर स्थित शिव इंटर कालेज में आयोजित मण्डली प्रतियोगिता में चयन समिति ने जिन तीन बालिकाओं का चयन किया गया था।उन बालिकाएं ने यह साबित कर दिया कि उनमें वह प्रतिभा है जिसके दम पर राष्ट्रीय स्तर पर जिले व प्रदेश का नाम रौशन करेंगी।
*15 सदस्यी टीम का हुआ था चयन*
अदलहाट
प्रदेशीय भारोत्तोलन माध्यमिक विद्यालयीय प्रतियोगिता के लिए मिर्जापुर मण्डल से 15 सदस्यी टीम का चयन किया गया था जिसमें 10 बालक व 3 बालिका का चयन हुआ था जिसमें एक बालक सोनभद्र का था शेष सभी खिलाड़ी मिर्जापुर जिले के शामिल किये गये थे।मण्डलीय कोच छत्रपति शिवाजी इंटर कालेज खजुरौल के खेल ब्यायम अध्यापक राम सुधार प्रसाद व शिव इंटर कालेज मिर्जापुर के दीपक कन्नौजिया ने यह जानकारी दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal