*बैंक आँफ बडौदा गोरखापुर ने बाटे 41ला 30 हजार के लोन*
अमेठी, 19 नवम्बर 2019, अमेठी मे किसानो एंव लघु उद्यमियो की सुविधा के लिए न्याय पंचायत स्तरीय ग्राहक सम्पर्क पहल 18 नवम्बर से 21 नवम्बर 2019 तक आयोजित की जायेंगी प्रथम दिन बैंक आँफ बडौदा गोरखापुर ने 41 लाख 30 हजार का लोन वितरित किया
शाखा प्रबंधक निखिल शर्मा ने बताया कि यह अभियान तीन दिन तक चलेगा इस अवसर पर लोगो को किसान बीमा सहित अन्य जानकारी दी गयी कार्याक्रम के दौरानो किसानो ,उद्यमियो के साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय द्धारा नामित अधिकारी राहुल कुमार,समाजसेवी नवीन सिंह एंव बैंक खाता धारक मौजूद थे
बताते चले कि सांसद स्मृति ईरानी के प्रयास से यहा योजना अमेठी मे शुरू हो सकी है इसके तहत जनपद के सभी बैंको के बैंक शाखा प्रबंधक, बैंकमित्र, ग्राम प्रधानों एवं अन्य लोगों के माध्यम से न्याय पंचायत स्तर पर ग्राहकों से सम्पर्क करेंगे। जिसमें कि खुदरा, कृषि, एवं एम0एस0एम0ई, ऋणों के त्वरित सम वितरण एवं आवेदन-पत्रों का संग्रहण विशेष रूप से किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एंव शिक्षा जैसे ऋणें पर ग्राहकों को जानकारी दी जायेगी।
दबाव ग्रस्त खातों में एक मुस्त समाधान योजना, वित्तीय साक्ष्रता, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी व आवेदन पत्रों का संग्रहण भी इसके तहत किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal