प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हंडिया तहसील के अंतर्गत पावरहाउस हंडिया में अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर 48 घण्टे तक हुआ कार्य वहिष्कार जिससे ग्रामीडो को काफी तकलीफ उठानी पडी वही बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नही पूरी होंगी हम तब तक कार्य बहिस्कार करते रहेंगे वही धनराज यादव जोनल अध्यक्ष का कहना है कि जी पीयफ एवं सी पीयफ़ घोटाले के विरोध में यह विरोध व कार्य वहिष्कार किया गया
धनराज यादव के अध्यक्षता में यह कार्य वहिष्कार किया गया वही महेंद्र प्रताप सिंह डिवीजन अध्यक्ष अशरफ अली डिवीजन मंत्री फूलचंद्र मण्डल उपाध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा(करिया)तथा अन्य बिजली विभाग के कर्मचारी महजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal