समर जायसवाल –
दुद्धी-राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे रोजगार मेले व शिशुक्षु मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमे करीब 200 अभ्यर्थियों का चयन होना है।मेले में पांच लिमिटेड कम्पनियां आहूजा ,मदरसन ,एक्जेंट, डिक्सन व इसीडीएम सेवायोजित करने हेतु आएंगी उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य धीरेन्द्र कुमार सुमन ने बताया कि आईटीआई उत्तीर्ण व्यवसाय फिटर ,इलेक्ट्रिशियन,वायरमैन, मैकेनिक ,डीजलइंजन,वेल्डर आदि के इच्छुक अभ्यर्थी कैम्पस सेलेक्शन में प्रतिभाग करने हेतु रोजगार मेले 20 नवम्बर को पंजीयन कराकर सेवायोजित होने का अवसर प्राप्त कर सकते है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal