
प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन अकीदत मंदो द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। मान्यता के अनुसार आज मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और इसी दिन उनकी वफात भी हुई थी। जिसको लेकर इस्लाम धर्म के अनुयाई मुस्लिम बंधु बारावफात के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं ।इसी के तहत हडिया क्षेत्र के ग्रामसभा किशोरा में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अकीदत मंदों ने इस्लामी झंडा लेकर नातिया कलाम करते जुलूस लेकर बड़ी शान अकीदत के साथ निकले ।हर तरफ से सरकार की आमद मरहबा की सदाएं आती रही। वही नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारों से इस्तकबाल करते हुए जुलूस अकीदत के साथ निकाला ।जुलूस में मक्का मदीना की तस्वीर भी बनाई गई जिसको लेकर हंडिया कस्बा की ओर पहुंचे। जुलूस में महताब अहमद निसार उद्दीन हकीमुद्दीन सिद्दीकी मोहम्मद आसिफ मुमताज अहमद महफूज आलम अमन इसरार मोहम्मद रजी मोहम्मद अलीम मोहम्मद वशी मोहम्मद मोहम्मद जसीम मोहम्मद आरिफ मोहम्मद मंसूर उर्फ वकील साहब मोहम्मद एजाज सहित सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal