—- पुलिसिया करवाई की चर्चा जोरों पर
बीजपुर (सोनभद्र)शनिवार की रात कस्बे के एक व्यवसायी के यहाँ भारी मात्रा में अवैध पटाखा रखे होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी किए जाने से बाजार में सनसनी फैल गयी । जानकारी के अनुसार बीजपुर बाजार में केवल चार ही व्यवसायी साइंसेस लेकर पटाखा की बिक्री बाजार से दूर एकांत जगह पर कर रहे थे वहीं बीच बाजार में एक होलसेल व्यवसायी द्वारा भारी मात्रा में अवैध पटाखों की बिक्री किये जाने की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा व्यवसायी की दुकान पर छापेमारी कर दी गयी। छापेमारी से भयभीत व्यवसायी द्वारा हो हल्ला किया जाने लगा जिससे आस पड़ोस के अन्य लोग सहित कुछ लोग भी इकठ्ठा हो गए भीड़ में कुछ मनबढ़ किस्म के लोगो ने पुलिस की कार्यवाही को बाधित करते हुए बाजार बंद करने व धरना प्रदर्शन करने की धमकी पुलिस को दी जाने लगी जिससे भयभीत हो कर पुलिस दुकान और अबैध पटाखा गोदाम की बिना जांच किये बैरंग वापस लौटना पड़ा । अपराध पर अंकुश के लिए पुलिस द्वारा उठाये गए इस कदम की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है कुछ लोगो ने कहा कि जब व्यवसायी के घर मे कुछ था ही नही तो जांच से पहले क्यों डरा कुछ मनबढो के हो हल्ला करने पर पुलिस क्यो डर गयी अगर पुलिस लोगों के हल्ला करने से डर कर भाग जाती है तो अपराधों पर अंकुश कैसे लगेगा ये चर्चा का विषय बना हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal