ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेताओं के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय गेट के समक्ष क्रमिक अनशन प्रारंभ कर दिया।अनशन के पहले दिन छात्र नेता मुकेश जायसवाल, नादिस हसन और छात्र नेता अनुपम त्रिपाठी ने छात्र नेता सतीश यादव, छात्र नेता रवि प्रकाश पाण्डेय, छात्र नेत्री सिमरन जायसवाल, छात्र नेता रमेश कुमार, सचिन कुमार, मनोज कुमार मिश्रा का माल्यार्पण कर अनशन पर बैठाया।
अनशनरत छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनेकों बार महाविद्यालय प्रशासन को छात्र छात्राओं की मूलभूत समस्याओं के बारे में सूचित किया जा चुका है इसके बावजूद भी महाविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांगो को और उनकी समस्याओं को देख के भी उनकी अनदेखा किया जा रहा है।छात्र नेताओं ने मांग किया कि O BC छात्रावास की हालत बिल्कुल खराब है अत: जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराई जाए, समस्त वर्गो एवं जातियों के लिए छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
साथ ही पूर्व में प्रस्तावित डॉo भीमराव अम्बेडकर की जो प्रतिमा महाविद्यालय में मंगवाई गई है उसे स्थापित कराया जाए।छात्र नेताओं ने मांग किया कि महाविद्यालय की पुस्तकालय में एम काम, एम एस सी वनस्पति विज्ञान व जन्तु विज्ञान की नवीन पुस्तकें मंगवाई जाएं, जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित कराई जाए, महाविद्यालय में शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति कराई जाए, कई वर्षों से महाविद्यालय के जिस दीपशिखा पत्रिका का प्रकाशन रुका हुआ है उसे जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाए, महाविद्यालय में कई वर्षों से वार्षिक उत्सव का आयोजन नहीं हुआ है जिसे कि हर वर्ष आयोजित कराया जाना चाहिए।अत: इस वर्ष इसका आयोजन जल्द कराया जाए।मांग किया कि विज्ञान वर्ग में नवीन उपकरण व रसायन मंगवाए जाएं, महाविद्यालय में एमoएo अंग्रेजी का विषय बहाल हो, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण महाविद्यालय में दूर दराज से आदिवासी अंचल के व निर्धन छात्र छात्राएं पढ़ने आते हैं।अत: एक परिवहन कार्ड बनाकर दूर दराज के सभी महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बस के किराए में 50% की छूट दी जाए, वेबसाइट में गड़बड़ी होने के कारण कई छात्र छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति का ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं, अत: वेबसाइट को ठीक करा कर छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट को दोबारा खोला जाए, संस्थागत व व्यक्तिगत सभी छात्र छात्राओं का इस वर्ष में बढ़ाया गया फ़ीस कम किया जाए।बतादें कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र जिले का प्रमुख महाविद्यालय है और सोनभद्र जिला एक अतिआदिवासी बाहुल्य और नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और साथ ही इसकी सीमाएं चार राज्यों को छूती हैं जिसके कारण यहां दूर दराज़ के कई क्षेत्रों से छात्र छात्राएं पढ़ने आते हैं।छात्र संघ कला संकाय अध्यक्ष राहुल कुमार पाण्डेय और छात्र नेता अभिषेक सेठ ने संयुक्त रूप से कहा कि इन सभी मांगो के संबंध में महाविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन को पूर्व में भी कई बार सूचित किया जा चुका है परन्तु अब तक छात्र छात्राओं की इन समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया जिससे की सभी छात्र छात्राओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।छात्र नेताओं ने चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र छात्र छात्राओं की मांगो को पूरा नहीं किया गया तो हम समस्त छात्र छात्राए आमरण अनशन व भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।इस दौरान छात्र नेता प्रदीप यादव, अनुज सिंह, मोहित मोदनवाल, वैभव सिंह, रिशब, आफताब, भगवान दास, अंस त्रिपाठी, याकिब, रितेश मिश्रा, सर्वेस यादव, जय प्रकाश, आयुष माली, बसर ख़ान, विकास पाठक, सचिन, दर्गेश, रेयांस श्रीवास्तव, रिशु सिंह राजपूत, संजना जायसवाल, कंचन कुमारी, सुनीता कुमारी, संजना यादव आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहें।