
मिर्ज़ापुर।विंध्याचल मंडल मिर्ज़ापुर के अपर निदेशक अभियोजन पद पर आलोक कुमार शुक्ला आज पूर्वान्ह कार्यभार ग्रहण कर लिया।श्री शुक्ला इसके पूर्व आगरा मण्डल मे सँयुक्त निदेशक के पद पर तैनात रहे।प्रमोशन पर विंध्याचल मण्डल में अपर निदेशक अभियोजन के पद पर भेजा गया है।कार्यभार ग्रहण करने के बाद अभियोजन कार्यालय में तैनात बरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह(प्रभारी संयुक्त निदेशक)के नेतृत्व में अभियोजन बिभाग केअधिकारियों ने अपर निदेशक अभियोजन आलोक कुमार शुक्ला को बुके और गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया।। इस अवशर पर उपस्थित अभियोजन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अपर निदेशक श्री शुक्ला ने कहा कि अभियोजन से सम्बंधित कार्य को अति महत्वपूर्ण समझे और शासन , प्रशासन व न्यायपालिका से सामंजस्य स्थापित करते हुए समयानुसार सम्पादित कराने में अपनी अहम भूमिका निभाएं ।स्वागत अभिनन्दन करने वालो में प्रमुख रूप से अभोजन अधिकारी चन्द्रिका सिंह यादव, सहायक अभियोजन अधिकारी गण में सर्वश्री अजय कुमार यादव,प्रदीप कुमार, बिपिन बिहारी यादव, अतुल तिवारी,ज्ञानप्रकाश सिंह, बृजेश उपाध्याय, संजीव कुमार सिंह, शिवम मिश्रा, मीरा पांडेय व पूजा सोनी सहित अन्य अभियोजन कर्मी श्री शुक्ला जी का स्वागत करते हुए ससमय अभियोजन कार्य निष्पादित कराने का भरोसा दिलाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal