महिलाओं के पारंपरिक कार्यक्रम करवाचौथ पर खूबसूरत कार्यक्रम का आयोजन किया
लखनऊ।काबीना मंत्री बृजेश पाठक की धर्मपत्नी श्रीमती नमृता पाठक ने डायमंड शोरूम में महिलाओं के साथ करवा चौथ का कार्यक्रम चलनी, चांद, लोटा , लाल जोड़े व मेहंदी लगे हाथों के साथ महिलाओं ने हजरतगंज के औरा डायमंड ज्वैलरी शोरूम में मनाया करवाचौथ बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन( प्रतीक नारी शक्ति का) संस्था ने शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर महिलाओं के पारंपरिक कार्यक्रम करवाचौथ पर खूबसूरत कार्यक्रम का आयोजन किया।
ओरा डायमंड शोरूम हलवासिया, में महिलाओं का करवा चौथ का एक सुंदर कार्यक्रम संपन्न हुआ -जिसमें करीब 25 महिलाएं दुल्हन के रूप में पारंपारिक तरीके से सज धज कर मेहंदी लाल जोड़ा चूड़ियों छलनी लोटा और सुहाग थाल के साथ नजर आए और विभिन्न तरह के आभूषण पहनकर और चांद को छलनी से निहारते हुए और करवा के साथ में अपनी भारतीय संस्कृति और परंपरा को प्रस्तुत किया और अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना की
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ रूबी राज सिन्हा खुद भी एक दुल्हन के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहीं जिन्होंने छलनी से चांद देखकर अपनी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाया- सभी दुल्हन बनी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार तोहफा से सम्मानित भी किया गया , कार्यक्रम का मंच संचालन उत्तर प्रदेश की यंगेस्ट एंकर और बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की ऑफिशियल एंकर सुश्री एंजेल प्रवीण ने की- कार्यक्रम का संयोजन कोरियोग्राफर, इवेंट ऑर्गेनाइजर्स सुश्री रुचि सिन्हा ने की
शरद पूर्णिमा पर करवा चौथ के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नम्रता पाठक रही जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके देवी मां की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की- हैरान करने वाली बात तो तब रही जब काबीना मंत्री बृजेश पाठक की धर्मपत्नी नम्रता पाठक बैदेही के कार्यक्रम में करीब 2 घंटा तक रुके, एक एक महिला के साथ करवा थाल और छलनी के साथ फोटो खिंचवाई, , साथ ही शोरूम के हीरो के गहनों को पहनकर फोटोशूट भी कराया , , , और इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की भूरि भूरि प्रशंसा भी की उन्हें कार्यक्रम इतना पसंद आया कि उन्होंने 2 घंटे तक का समय बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यक्रम में बताया जिसे देखकर सारी महिलाएं औरा डायमंड ज्वेलर्स के शोरूम के कार्यकर्ता सभी दंग रह गए
नम्रता पाठक ने रूबी राज से वादा किया कि वह हमेशा उनके कार्यों के साथ हैं , जहां कहीं भी उनकी जरूरत पड़ेगी वह हमेशा साथ खड़ी रहेंगी-
यह सुंदर अद्भुत सुहागिनों का करवा चौथ का कार्यक्रम हजरतगंज के औरा डायमंड ज्वेलरी शोरूम में संपन्न किया गया।