सोनभद्र।प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘‘मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना’’ के पंजीकरण कराने की व्यवस्था तत्परता के साथ बिना किसी देर के सम्बन्धित विभागों से मदद प्राप्त करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी सुनिष्चित करायें। ‘‘मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना’’ के पंजीकरण की स्थिति संतोष जनक न होना प्रोबेशन विभाग के गैर जिम्मेदारी का परिचायक है, लिहाजा सहयोगी विभागों से समन्वय स्थापित कर आन लाईन आवेदन के साथ ही आफ लाइन आवेदन की मुकम्मल व्यवस्था सुनिष्चित करायी जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने ‘‘मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना’’ के प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को दियें।

जिलाधिकारी ने कहा कि तत्काल युद्ध स्तर पर लगकर पूरी टीम भावना के साथ बालिकाओं के पंजीकरण का कार्य किया जाय, जिसके तहत प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया करायी जाने वाली सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से पात्र बालिकाओं को मिल सके। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विभाग की योजना होती है, मूल रूप से उस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व होता है कि योजना का क्रियान्वयन समय से करायें। जिला प्रोबेशन अधिकारी की शिथिलता का नतीजा है कि जिले के पात्र बालिकाओं का अब तक पंजीकरण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के पंजीकरण सहयोगी विभाग, तब पूरी तत्परता से कार्य करेंगे, जब मूल विभाग समन्वय के साथ बेहतर कार्य के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी पूरी क्षमता के साथ जिला प्रोबेशन विभाग का सहयोग करते हुए पंजीकरण शत-प्रतिशत करायें। जिलाधिकारी ने एस0 राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना’’ के तहत प्रथम चरण में बालिका के जन्म होने पर दो हजार रूपये, द्वितीय चरण में एक साल के टीकाकरण पूरा होने पर एक हजार रूपये, तीसरी चरण में दर्जा -1 में बालिका के दाखिला के बाद दो हजार रूपये, चौथे चरण में बालिका के छठवी दर्जे में दाखिला के बाद दो हजार रूपये, पांचवी चरण में कक्षा-9 में दाखिले के बाद तीन हजार व छठवें चरण में ऐसी बालिकाएं, जिन्होंने कक्षा-बारहवीं पास करके स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्ष के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो, पांच हजार रूपये मुहैया कराने की व्यवस्था है। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेन्द्र पोत्सायन, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक मूल चन्द यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal