डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय ऊंची पहाड़ी पर स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर फाउंडेशन का स्थापना दिवस समारोह राम कथा,रामचरितमानस आदि कार्यक्रमों के साथ 13 अक्टूबर से मनाया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम का समापन 19 अक्टूबर को पूजन हवन आरती व भंडारा कर समाप्त होगा श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर फाउंडेशन के मंहत पुजारी पंडित मुरली तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को प्रात कलश शोभायात्रा के साथ किया जाएगा इसके बाद पंचांग पूजन रुद्राभिषेक श्रीरामचरितमानस यज्ञ तथा सायंकाल मानस प्रवचन होगा जो 17 अक्टूबर तक चलेगा 18 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ एवं 19 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से पूजन 9 बजे से हवन तथा 11 बजे आरती व प्रसाद का वितरण किया जाएगा मानस परिवार समिति द्वारा श्रद्धालुओं से पावन अवसर पर अधिकाधिक संख्या में पधारकर जबलपुर से आए आचार्य बृजेश दीक्षित के मानस प्रवचन का रसपान करने की अपील की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal