
मिर्जापुर से रामलाल की रिपोर्ट
विन्ध्याचल ।विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित दैनिक गंगा आरती मे नवरात्र के महाआरती का आयोजन किया गया है जिसमें आज के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक , उपाध्यक्ष वि,वि,प, डॉ धर्मवीर सिंह जी महाआरती में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया मां गंगा की महाआरती नवरात्र के पहले दिन की विधिवत भव्य तरीके से शुरु हुई पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह पहली बार गंगा आरती मे शामिल हुवे व काफी प्रभावित हुए व गंगा आरती टीम की प्रशंसा की व जब तक जिले में हम है हमेसा गंगा

आरती मे आते रहेंगे व मेरे लायक जो भी सहयोग रहेगा हमेशा हम तैयार रहेंगे इस मौके पर गंगा आरती करने वाली टीम में जितेंद्र मिश्रा धीरज तिवारी साजन तिवारी आनन्द तिवारी दिनेश गगन बलवंत सिंह रितिक विश्वनाथ रमेश लोग मुख्य रूप से शामिल रहे
*आरती पश्चात पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह जी गंगा आरती प्रमुख रामानन्द जी के माता जी के निर्धन पर शोक व्यक्त किया मृतक आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की व गंगा आरती प्रमुख रामानन्द जी को सांत्वना दी।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal