लीलासी/सोनभद्र कुंज बिहारी/दिनेस चौधरी@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत आरंगपानी में चल रहे रामलीला मंचन के आठवें दिन राम सुग्रीव मित्रता का लीला का मंचन हुआ लीला देखने के लिये रामलीला प्रांगण में श्रद्धालु माता बहनों का ताता लगा रहा बताते चले 42 वर्षों से आरंग पानी मे श्री रामलीला का सफल मंचन होता आ रहा है शनिवार को राम सुग्रीव मित्रता प्रसंग दिखाया जाता है जिनमे श्री राम जंगलों का विचरन करते हुए किसकीन्दा पर्वत पहुचते है जहाँ सुग्रीव को शंका होता है शंका मिटाने के लिये सुग्रीव द्वारा हनुमान जी को भेजा जाता है हनुमान जी द्वारा प्रभु श्री राम से वनों में विचरन के बारे में पूछा जाता है हनुमान जी श्रीराम लक्ष्मण को सुग्रीव के दरबार मे ले जाते है श्री राम द्वारा सुग्रीव का चिंतित होने का कारण पूछा जाता है इस दौरान लीला देखने आये दर्जनों गांव से आए श्रद्धालु आते है शांति से रामलीला मंचन को भाव पूर्वक व शांति से देखें सुरक्षा के दृष्टि से मुस्तैद इंतजाम रहा।