
मीरजपुर।विन्ध्याचल मंदिर में आश्विन नवरात्र के आठवें दिन अष्टमी को माँ के धाम में हाजिरी लगाने को विन्ध्य धाम में लगा भक्तों का ताता रात्रि 2 बजे तक विन्ध्याचल के सभी वाहन स्टैंड गाड़ियों से फूल हो चुके हैं बहुत ही तेजी से भक्तों की भीड़ में बढ़ोतरी हो रही है पता लग रहा है कि विन्ध्याचल के सभी यात्री निवास व होटल्स फूल हो चुके हैं माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर जाने वाली हर गलियों में दर्शनार्थियों की अभी रात से ही लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं ।। लगाए जा रहे अनुमान के हिसाब से कल शाम तक लगभग 10 लाख से भी अधिक दर्शनार्थियों की दर्शन करने की संभावना है ।। जिला प्रशासन को नवरात्रि के आखिरी दिनों में उमड़ने वाली भीड़ की पहले से ही आहट लग चुकी थी इसलिए पहले से ही जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर अपनी कमर कस ली है पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र में रखी जाएगी पैनी नजर वही डॉग सहित पूरे मेला क्षेत्र में कई जगहों पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी ।।
विन्ध्य धाम में जमकर गुज रहा मईया का जय जय कार
अश्विन नवरात्रि की अष्टमी को सुबह 4:30 बजे मंगला आरती से लेकर दोपहर 2 बजे तक लगभग 3 लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने किया माँ विन्ध्यवासिनी का दर्शन ।। लगातार भक्तों की भीड़ में बढ़ोतरी होती जा रही है माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर जाने वाली हर मार्ग गलियों में दर्शनार्थियों की लंबी से लंबी लाइनें देखने को मिल रही है ।। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के जमकर छूट रहे पसीने व माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर परिसर में ड्यटी पर तैनात पंडा समाज के लोगों कोभी यात्रियों को असुविधा ना होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है ।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal