
मिर्जापुर।मिर्जापुर जनपद के जिगना क्षेत्र में कुएं में उतरे तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गयी।बताते चले कि आज दिनांक 01.10. 2019 को समय लगभग 15:00 बजे थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम गौनौरा में 02 व्यक्ति तौलन व लालमणि पाल कुएं में टुल्लू पंप ऊपर करने के लिए उतरे की कुएं में गैस होने के कारण दोनों लोग बेहोश हो गए और दोनों लोगों को बचाने में लिए अजय पाल भी गैस के प्रभाव में आकर तीनो लोग बेहोश हो गए और तीनों लोगों की मृत्यु हो गई मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, थाना प्रभारी जिगना पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौजूद है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता मृतक
1-तौलन पाल पुत्र गया प्रसाद पाल निवासी राजपुर कुशहा थाना जिगना मीरजापुर।
2- लालमणि पाल पुत्र नखडू निवासी राजपुर कुशहा थाना जिगना मीरजापुर।
3-अजय पाल पुत्र जगदीश पाल निवासी मझहा थाना थाना मांडा प्रयागराज।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal