मिर्जापुर।विन्ध्याचल , विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित दैनिक गंगा आरती में नवरात्र में महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आयुक्त/ संरक्षक आनन्द कुमार सिंह शामिल हुवे डमरू की डम-डम की तान पर मानों पूरा माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट तट ही थिरक उठा। अवसर था माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर महाआरती का। कार्यक्रम का आयोजन द्वारा किया गया था। कार्यक्रम को लेकर गंगा तट स्थित कार्यक्रम स्थल को काफी भव्य व आकर्षक रूप से फूल मालाओं से सजाया संवारा गया था। माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट की भव्यता रविवार को देखते ही बनती थी। सूरज के ढलते ही जिसे देखो वह गंगा तट की ओर बरबस खींचा चला जा रहा था।
गंगा आरती के लिए जैसे ही रामानन्द तिवारी के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम पुरुष ने शुरु की, त्यों ही गंगा तट पर मौजूद लोग भक्ति रस की अविरल धारा में गोते लगाने लगे। हर-हर गंगे के जयकारे से पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा। पिछले नवरात्र से भी भव्य आयोजन इस बार किया गया था। जिसमें दो स्कुल के बच्चे शामिल हुवे व माॅ गंगा की आरती उतारी लोगों ने इस तरह के आयोजन की मुक्त कंठ से जिलाधिकारी अनुराग पटेल जी की प्रशंसा की।