
मिर्जापुर ।बारिश ने ढाया कहर घर गिरने की कगार पर, बड़ी दुर्घटना को दे रहा दावत l यह मामला कटरा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का है जहां कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना ।भारी बारिश के वजह से मकान गिरने की कगार पर ।24 घंटे आवागमन की वजह से बड़ा हादसा होने की आशंका मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त । यह मकान रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित है कल रात्रि से अधिकतम बारिश होने के कारण मकान की दीवारें दरक गई हैं किसी भी समय पूरा मकान गिर सकता है बैठ सकता है और कोई बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है क्योंकि यह मकान मेन रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित है लोगों का आवागमन 24 घंटे लगातार है यह मकान रविंद्र कुमार जायसवाल का है रेलवे स्टेशन रोड मिर्जापुर मोबाइल नंबर 7007 156 989

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal