
हिन्दी में काम करने को जहां स्वभाषा के प्रति प्रेम बताया-सीडीओ
शक्तिनगर ;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के मानव संसाधन-राजभाषा विभाग के संयोजन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति सोनभद्र की 21वीं बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय सोनभद्र सभागार में आयोजित किया गया । प्रभारी जिलाधिकारी एवं सीडीओ ए के द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में बतौर अध्यक्ष नराकास देवाषीष चट्टोपाध्याय ने अपने उद्बोधन में नराकास सोनभद्र के कार्यक्षेत्र से पर अपने विचार रखते हुए सदस्य कार्यालयों से अधिक से अधिक अपने कार्यालयीन कार्य हिन्दी में किये जाने का अनुरोध किया । इस बैठक में अजय मलिक, उपनिदेशक गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग ने प्रतिभाग कार्योलयों के अधिकारियों से अपने कार्यालय की ओर से छमाही प्रगति रिपोर्ट वास्तविक एवं ईमानदारी पूर्वक प्रस्तुत करने की हिदायत प्रदान किया । कुछ सदस्य कार्यालयों की रिपोर्ट जो लापारवाही मे प्रस्तुत किये थे उन पर आपत्ति व्यक्त करते हुए समय से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आगाह किया तथा कहा कि यह कार्य कार्यालय प्रमुख का होता है इसका दायित्व कार्यालय प्रमुख अपने निर्देशन में संपादित कराने का भी परामर्ष रखा ।

सभी कार्यालय 5 दिन के अंदर के अपनी कार्यालय का पंजीकरण राजभाषा विभाग के वेबसाईट पर अवष्य करा लजें ।राजभाषा नीतियों का उल्ल्धंटन संविधान का उल्लधन है एवं माननीय राश्ट्रपति के आदेषो की अवमानना है। इस बैठक में सोनभद्र स्थित सभी सरकारी कार्यालयों के 41 से अधिक प्रतिनिधियों ने बैठक में प्रतिभाग किया तथा माननीय निदेशक राजभाषा को विषयगत कठिनाइयों से अवगत कराते हुए उनके स्तर पर समाधान की अपेक्षा रखी । बैठक के अंत में सीडीओ एवं प्रभारी जिलाधिकारी . ए के द्विवेदी जी ने अध्यक्षीय अपने उद्बोधन में कहा कि हमें सरकार की राजभषा नीति का गंभीरतापूर्व पालन करना चाहिए । रिपोर्ट को प्रस्तुत करने से पहले तथ्यों एवं ऑकडों की जांच प्रभारी अधिकारी को स्वय करनी चाहिए । तभी बैठकों में रचनात्मक चर्चा एवं निर्णय हो पाएंगें । हिन्दी देश की जन भाषा के रूप जानी जाती है आवष्यकता है विभिन्न सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों द्वारा अपने कार्यालयीन कामकाज हिन्दी में किये जाए । हिन्दी के प्रति यही वास्तविक सम्मान होगा । इसी के साथ सीडीओ सोनभद्र ने हिन्दी में काम करने को जहां स्वभाषा के प्रति प्रेम बताया वहीं संविधान के प्रति निष्ठावान होना भी कहा । अंत में सरल एवं सुगम्य हिन्दी अपनाने तथा उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च स्तरीय हिंदी पुस्तकों की अपार संभावनाओं के बारें में परामर्ष रखा । छमाही रिपोर्ट के मूल्यांकन के आधार पर अप्रैल से तिसंबर छमाही 2019 के लिए जीवन बीमा निगम षाखा -षक्तिनगर को नराकास सोनभद्र की शील्ड एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट अतिथि द्वारा संयुक्त रूप में प्रदान किये । जिसे शाखा प्रबंधक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने ग्रहण किया । बैठक का संचालन समिति के सचिव श्री आदेष कुमार पाण्डेय प्रबंधक मानव संसाधन-राजभाषा द्वारा किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal