छ्त्तीसगढ़ से राजेन्द्र जायसवाल की रिपोर्ट
September 26, 2019
छत्तीसगढ़।मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप के खुलासे के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह का एक मामला उजागर हुआ है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।मामले में एक करोड़ से अधिक के ब्लैकमेंलिग की बात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है।
मामले की पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि लड़की पहले उससे बातचीत करती है और अपने खूबसूरती की जाल में फंसा लेती है।युवक उसके जाल में फंस कर उससे प्यार करने लगता है, लेकिन बाद में युवती उसे ब्लैकमेल करने लगती है. ब्लैकमेलिंग कर युवती युवक से करीब 1 करोड़ रुपए वसूल चुकी है। मामले में एक युवती की गिरफ्तारी भी हुई है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले का खुलासा नहीं कर रही है, शुक्रवार को इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. एक मामले का पता चला आगे इसमें कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।