
अनपरा सोनभद्र।विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा लखनऊ में क्षेत्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डाक्टर अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज अनपरा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।विद्यालय में टीम के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व छात्र इलाहाबाद बैंक अनपरा के प्रबंधक विजय कुमार चौहान ने किया ।छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की तैयारी में आधुनिक तकनीक का प्रयोग तथा समय प्रबंधन से मदद मिल सकती है ।तथा लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिलती है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनपरा तापीय परियोजना के उप महाप्रबंधक डी पी पाण्डेय ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने की शुभकामना दिया ।कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र भूषण शुक्ल ने किया विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिवर शंकर तिवारी ने अतिथि परिचय कराया तथा टीम के कप्तान देवव्रत सिंह तथा विश्वजीत पाण्डेय एवं टीम कोच राकेश कुमार यादव को सम्मानित किया ।टीम कोच राकेश कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता नालंदा, बिहार में सोलह अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal