
मीरजापुर । जिला प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय दूरभाष अनगढ़ मीरजापुर में यू आई डी ए आई (आधार ) के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला प्रधान महाप्रबंधक दूरभाष रामजी तिवारी ने फीता काटकर नए आधार कार्ड बनाने एवं पुराने आधार कार्ड ओं के संशोधन हेतु स्थापित कार्यालय का उद्घाटन किया । अपने उद्बोधन में रामजी तिवारी ने बताया कि यह सुविधा पहले ठेकेदारों के हाथ प्राइवेट रूप में किया जाता रहा है जो अब प्राइवेट संस्थानों से हटाकर सरकारी संस्थानों द्वारा
संचालित किया जाएगा । वर्तमान में यह सुविधा दूरसंचार विभाग के उपभोक्ता केंद्रों, मिर्जापुर में अनगढ़ में तथा चुनार में, इसी तरह सोनभद्र जनपद के रावर्टसगंज व रेणुकूट में खोला गया है ।अगले माह में या सुविधा दूरसंचार के उपभोक्ता केंद्रों स्थित ओबरा, अनपरा एवं शक्ति नगर में भी प्रारंभ कर दिया जाएगा । जनहित में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर नए आधार एवं पुरानेआधार कार्ड के संशोधन का कार्य किया जाएगा । श्री तिवारी ने बताया की आधार नामांकन 5 वर्ष से 15 वर्ष के लोगों का बायोमेट्रिक अपडेट्स निशुल्क किया जाएगा तथा पुराने आधार के संशोधन हेतु मात्र ₹50 शुल्क निर्धारित किया गया है । तिवारी ने उद्घाटन कर लोकार्पण करते हुए जनमानस से सुविधा का उपभोग करने की अपील की । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमृतेश कुमार ,सुशील त्रिपाठी ,अवधेश तिवारी, देवेंद्र श्रीवास्तव, राजेश यादव सुभाष वर्मा ,आनंद एवं मनीष जायसवाल आदि अनेक कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal